Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश के इन चार जिलों में बनेगा बच्चों के लिए कोविड अस्पताल

Dehradun - The number of corona patients in the state is continuously increasing. On the other hand, the second wave of corona is also going to come soon and according to the information, the third wave can be fatal for children. Due to this, preparations are being made to make Kovid Hospital for children in the state. Let us know that fabricated Kovid Hospitals will be built in four districts of Uttarkashi, Chamoli, Bageshwar and Champawat. Significantly, a proposal has been sought from the DMs of the four districts. It will be sent to the central government. Let us know that the maximum weight of the patients of Kumaon is at Sushila Tiwari Hospital (STH). It has a 60-bed children's ward and close to 20 SNCUs. On the other hand, the women's hospital Haldwani has a 12-bed PICU. A 500-bed fabricated hospital is being built by DRDO.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । वहीं दूसरी ओर कोरोना की दूसरी लहर भी जल्द आने वाली है और जानकारी के अनुसार तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकती है । इसी के चलते प्रदेश में बच्चो के लिए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है । बता दें, कि चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे । गौरतलब है कि चारों जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बता दें ,कि कुमाऊं के मरीजों का सर्वाधिक भार सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पर है। यहां बच्चों का 60 बेड का वार्ड है और 20 के करीब एसएनसीयू है। वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल हल्द्वानी में 12 बेड का पीआईसीयू है। डीआरडीओ की ओर से पांच सौ बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल बन रहा है।

 

 

Exit mobile version