Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में  फिर बढ़ा कोविड कर्फ्यू , इस बार होंगे अलग नियम

Dehradun - Corona curfew has been extended till May 18 across the state in view of the increasing infection of Corona. It is worth noting that the state government has once again decided to extend the duration of Kovid curfew. Let us know that the Tirath government is going to increase the Kovid curfew in the state by 1 week. That is, the coronary curfew will remain in the state till May 25. However, during the upcoming Corona curfew, the state government is going to provide relief to the people who are going out of the house for necessary work. In this series, the state government is considering the system of issuing passes for those who go out of the house like in the year 2020. Government spokesperson Subodh says that with strictness, the Kovid curfew of the second phase will be applicable. As a result, the RTPCR Negative Report of Korana has been made mandatory for all those who attend weddings. At the same time, e-pass will be implemented if necessary work is done. So that peo

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू 18 मई तक लागु है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है । बता दें, कि  तीरथ सरकार प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को 1 हफ्ते तक बढ़ाने जा रही है । यानी अगामी 25 मई तक प्रदेश में कोरोनी कर्फ्यू लागु रहेगा । हालांकि आगामी बढ़ाये जा रहे कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार आवश्यक कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को राहत देने जा रही है । इसी कड़ी में राज्य सरकार साल 2020 की तरह घर से बाहर जाने वालो के लिए पास जारी करने की व्यवस्था पर विचार कर रही है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। जिसके चलते  शादियों में जहां शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। जिससे आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगो को किसी तरह की दिक्कत न हो।

Exit mobile version