देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू 18 मई तक लागु है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य सरकार एक बार फिर से कोविड कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है । बता दें, कि तीरथ सरकार प्रदेश में कोविड कर्फ्यू को 1 हफ्ते तक बढ़ाने जा रही है । यानी अगामी 25 मई तक प्रदेश में कोरोनी कर्फ्यू लागु रहेगा । हालांकि आगामी बढ़ाये जा रहे कोरोना कर्फ्यू के दौरान राज्य सरकार आवश्यक कार्यो के लिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को राहत देने जा रही है । इसी कड़ी में राज्य सरकार साल 2020 की तरह घर से बाहर जाने वालो के लिए पास जारी करने की व्यवस्था पर विचार कर रही है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध का कहना है कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा। जिसके चलते शादियों में जहां शामिल होने वाले सभी लोगों को कोराना की आरटीपीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं आवश्यक कार्य पड़ने पर ई पास लागू किया जाएगा। जिससे आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर लोगो को किसी तरह की दिक्कत न हो।