Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में 22 जून तक बढ़ाया गया कोवीड कर्फ़्य, इन चीजों में मिलेगी रियायत

The period of Kovid curfew in Uttarakhand has been extended to June 22. In view of the decreasing figures of corona infection in the state, along with increasing the curfew, the government has also relaxed the curfew. Giving information, government spokesperson Suvodh Uniyal said that the period of Kovid curfew has been extended till June 22. From June 15, it has also been opened for the people of three districts Chamoli, Rudraprayag and Uttarkashi. Along with this, he told that it has been made mandatory to bring negative report of RTPCR to join Chardham Yatra. Some more concessions have also been given in the current system in Kovid curfew. Now the government has made 50 people mandatory for marriage ceremonies and funerals. Along with this, sweet shops will open five days a week. At the same time, the market will open three days a week. Along with this, the operation of Vikram, Auto was also allowed in the cities. Along with this, it has also been decided to open Revenue Court. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून – उत्तराखंड में कोवीड कर्फ़्य की अवधि को बढ़ा कर 22 जून कर दिया गया है । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के घटते आंकड़े को देखते हुए सरकार ने कर्फ़्यू बढ़ाने के साथ ही कर्फ़्यू में ढील भी दी है । शासकीय प्रवक्ता सुवोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया की कोवीड कर्फ़्यू की अवधि को 22 जून तक बढ़ा दिया है। 15 जून से चारधाम यात्रा  को भी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्‍तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है । कोविड कर्फ्यू में वर्तमान व्यवस्था में कुछ और रियायत भी दी गई है। शादी समारोह और अंतिम संस्कार के लिए अब सरकार ने 50 लोग अनिवार्य किये गए है। इसके साथ ही मिठाई की दुकानें हफ्ते में पांच दिन खुलेंगी। वहीं बाजार हफ्ते में तीन दिन खुलेंगे। साथ ही शहरों में विक्रम, ऑटो के संचालन को भी अनुमति दी गई। साथ ही राजस्व न्यायालय खोलने का भी निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version