Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राज्य में फिर बढ़ा कोवीड कर्फ़्यू , चारधाम यात्रा के सवालो पर भी लगा पूर्णविराम

Kovid curfew again increased in the state, there was a complete stop on the questions of Chardham Yatra Dehradun – The period of Kovid Curfew has been extended once again in Uttarakhand. According to the information given by Government Spokesperson Subodh Uniyal, Kovid Curfew will be extended from June 22 to June 29. Curfew extended with some relaxations. It is worth noting that the official spokesperson Subodh Uniyal has also cleared the date of opening of Chardham Yatra. Shops like General Merchant, Grocery etc. will be opened for five days in a week except Saturday, Sunday as before. Hotels/restaurants will be opened with 50% dining capacity and will remain closed from 10 pm to 6 am. Bars will also open with 50 capacity All government, semi-government, private offices will open with 50 capacity. Offices related to essential services will open at full capacity Chardham Yatra will open from July 1 for Badrinath Chamoli district, Kedarnath for Rudraprayag district and Gangotri, Yamunotri for residents of Uttarkashi district and will open for residents of Uttarakhand state from July 11. For this RTPCr or antigen or rapid test will be necessary. For entering the state or going from field to mountain, RTPCr or antigen or rapid test will be necessary.

देहरादून – उत्तराखंड में कोवीड कर्फ़्यू की अवधि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है । शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कोवीड कर्फ़्यू को 22 जून से 29 जून तक कुछ ढील के साथ बढ़ाया गया कर्फ़्यू । गौर करने वाली बात यह है कि अपनी इस जानकारी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने चारधाम यात्रा को  खोलने की तारीख भी साफ कर दी है ।

  1. जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी
  2.  होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी। बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगे
  3.  समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे
  4.  चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा ।
Exit mobile version