Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना ने ली पश्चिम बंगाल की महिला की जान, परिजन बन उत्तराखंड पुलिस ने किया अंतिम संस्कार 

Dehradun: Corona epidemic is continuously killing people in the state. At the same time, the police of other states are seen helping people in the difficult times of Corona. Let me tell you that recently, this havoc in Corona caught a woman from West Bengal, the situation became so bad that the woman died. The sad thing is that her family members could not reach Dehradun to perform the last rites of the woman. Realizing the seriousness of the situation, the state police paid the duty of the family of the woman and performed the last rites of the deceased woman. According to the information, the woman was a resident of West Bengal, she lived in a rented room on Neshvilla Road, Dehradun. A few days ago she came under the grip of Corona and died on the last day. Significantly, the news of the death of the woman was reported to the Dehradun Police by the neighbors, the police reached the spot and got the body out of the house. After this, the police team led by CO City Shekhar Suyal and outpost in-charge Dhara Shishupala Rana performed the last rites of the woman.

देहरादून : प्रदेश मे कोरोना महामारी लगातार लोगो की जान ले रही है । वहीं दूसरी राज्य की पुलिस कोरोना के कठिन समय में लोगो की मद्द करती नजर आ रही है । आपक बता दें, कि हाल की में कोरोना के इस कहर ने पश्चिम बंगाल की एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, हालात इतने बिगड़ गए कि महिला की मौत हो गई । दुख की बात यह है कि महिला का अंतिम संस्कार करने के उसके परिजन देहरादून नहीं पहुच पाए । स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राज्य की पुलिस ने  महिला के परिजन का फर्ज अदा किया और मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया।

जानकारी के अनुसार महिला  पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, वह देहरादून के नेशविला  रोड स्थित  एक किराए के कमरे में रहा करती थी । कुछ दिनो पहले ही वह कोरोना की चपेट में आई और बीते रोज उसकी मौत हो गई । गौरतलब है कि महिला की मौत की खबर आस पड़ोस वालो ने देहरादून पुलिस को दी, मौक पर पहुची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकलवाया। इसके बाद सीओ सिटी शेखर सुयाल और चौकी प्रभारी धारा शिशुपाल राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला का अंतिम संस्कार करवाया।

 

Exit mobile version