देहरादून : प्रदेश मे कोरोना महामारी लगातार लोगो की जान ले रही है । वहीं दूसरी राज्य की पुलिस कोरोना के कठिन समय में लोगो की मद्द करती नजर आ रही है । आपक बता दें, कि हाल की में कोरोना के इस कहर ने पश्चिम बंगाल की एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, हालात इतने बिगड़ गए कि महिला की मौत हो गई । दुख की बात यह है कि महिला का अंतिम संस्कार करने के उसके परिजन देहरादून नहीं पहुच पाए । स्थिति की गंभीरता को समझते हुए राज्य की पुलिस ने महिला के परिजन का फर्ज अदा किया और मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के अनुसार महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, वह देहरादून के नेशविला रोड स्थित एक किराए के कमरे में रहा करती थी । कुछ दिनो पहले ही वह कोरोना की चपेट में आई और बीते रोज उसकी मौत हो गई । गौरतलब है कि महिला की मौत की खबर आस पड़ोस वालो ने देहरादून पुलिस को दी, मौक पर पहुची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकलवाया। इसके बाद सीओ सिटी शेखर सुयाल और चौकी प्रभारी धारा शिशुपाल राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला का अंतिम संस्कार करवाया।