उत्तर प्रदेश
कोरोना के चलते यूपी में भर्ती परीक्षा स्थगित

उत्तरप्रदेश – यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बता दें 26 मई को प्रस्तावित भर्ती परीक्षा के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2003 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जानी थी।अधिसूचना के मुताबिक, कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विज्ञापन संख्या 46 एवं विज्ञापन संख्या 50 में विज्ञापित सहायक आचार्य पदों हेतु लिखित परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। लिखित परीक्षा की अगली तिथि आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.uphesc.org पर जल्द अपलोड की जाएगी।