Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना कर्फ्यू के चलते लगातार घर लौट रहे प्रवासी

ehradun - Corona curfew has been imposed across the country for a long time due to the growing infection of the Corona epidemic. It is worth noting that the Corona curfew migrants have started leaving the city and returning to their homes. Large numbers of expatriates are returning to their homes. According to the information, so far 1 lakh migrants have returned to the village from the cities. Let us know that till now, the largest number of migrants have returned to Almora and Pauri districts. According to the news, 31218 in Almora, 22196 migrants have returned in Pauri. While 861 migrants returned to the lowest Uttarkashi district. It is worth mentioning that from April 21 to May 22, 1 lakh 667 migrants have returned in different districts of the state.

देहरादून – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रेदश भर में लम्बें समय से कोरोना कर्फ्यू लागु किया गया है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना कर्फ्यू प्रवासियों ने शहर छोड़कर अपना घर लौटना शुरु कर दिया है ।जीं हा बड़ी मात्रा में प्रवासी अपने घर लौट रहे है । जानकारी के अनुसार अब तक 1 लाख प्रवासी शहरों से गांव लौट चुके है । बता दें, कि अब तक सबसे ज्यादा प्रवासी अल्मोड़ा और पौड़ी जनपद में लौटे है । खबरों की माने तो अल्मोड़ा में 31218 , पौड़ी में 22196 प्रवासी लौटे है । जबकि सबसे कम उत्तरकाशी जनपद में 861 प्रवासी लौटे । गौरतलब है कि बीती 21 अप्रैल से 22 मई तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 1 लाख 667 प्रवासी लौटे है ।

 

Exit mobile version