Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोलकाता एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,  जमात-उल-मुजाहिदीन के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

The Special Task Force (STF) of Kolkata Police on Sunday arrested three suspected terrorists. The STF suspects that they may be members of Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB). The trio were arrested on Sunday afternoon from Haridevpur area of ​​South Kolkata. Police said that the Special Task Force (STF) of Kolkata Police made these arrests. These three suspected terrorists of JMB were living in a rented house for a few months. A senior police officer said that after receiving a tip-off, these three suspected terrorists were apprehended. can. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ को शक है कि ये जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य हो सकते हैं। तीनों को रविवार दोपहर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ये गिरफ्तारियां कीं। जेएमबी के ये तीन संदिग्ध आतंकवादी कुछ महीनों से किराये के एक मकान में रह रहे थे।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद इन तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया।

Exit mobile version