Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोको गॉफ ने जीता एमिलिया रोमागना ओपन का खिताब

America's 17-year-old tennis sensation Coco Gough won the Emilia Romagna Open title on Saturday. Third-seeded Coco won her second career title easily, defeating Wang Qiang of China 6–1, 6–3 in the final. This was the first encounter between the two in which Coco won. Coco reached the final of the clay court tournament for the first time, defeating Czech Republic's Katrina Cinikova and Wang Sloane Stephens of the US in the semi-finals. Coco had previously won the Linz Open trophy in 2019. Coco has also maintained his hundred percent record of not losing the final with this victory. With this victory, Coco will now enter the second Grand Slam French Open of the year starting in Paris on 30 May with increased morale. This was Wang's first title match in the last three years. Join maria's club Coco then won the doubles title along with Katy McNeely. Coco-Katy defeated Andreja Klepak and Darija Jurak 6-3,6-2. With this, Coco became the youngest player to win two titles in a tournament in the last 17 years. Before him, Maria Sharapova did this in 2004 in Birmingham.

अमेरिका की 17 वर्षीय टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने शनिवार को एमिलिया रोमागना ओपन का खिताब जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त कोको ने फाइनल में चीन की वांग क्यिांग को आसानी से 6-1, 6-3 से पराजित कर करियर का दूसरा खिताब जीता।

दोनों में यह पहली भिड़ंत थी जिसमें कोको ने बाजी मारी। कोको सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैटरीना सिनिकोवा और वांग अमेरिका की स्लोएने स्टीफंस को शिकस्त देकर पहली बार क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थी।कोको ने इससे पहले 2019 में लिंज ओपन की ट्रॉफी जीती थी। कोको ने इस जीत के साथ फाइनल न हारने का अपना सौ फीसदी रिकॉर्ड भी कायम रखा है। इस जीत से अब कोको 30 मई से पेरिस में शुरू होने वाले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेंगी। वहीं वांग का यह पिछले तीन वर्षों में यह पहला खिताबी मुकाबला था।

मारिया के क्लब में शामिल

कोको ने इसके बाद कैटी मैकनेली के साथ मिलकर युगल खिताब भी जीत लिया। कोको-कैटी ने आंद्रेजा क्लेपैक और दरिजा जुराक को 6-3,6-2 से हराया। इसके साथ ही कोको पिछले 17 वर्षों में एक टूर्नामेंट में दो खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। उनसे पहले मारिया शारापोवा ने 2004 में बर्मिंघम में ऐसा किया गया था।

 

 

Exit mobile version