Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जाने आखिर क्यो रोडवेज कर्मी तनख्वाह को तरस गए है

संवाददाता(देहरादून) : कोविड काल से।लेकर अनलॉक में मुसाफिरों से लेकर प्रवासियों की मदद को सबसे आगे आये रोडवेज कर्मी तनख्वाह को तरस रहे है.उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी संगठन पिछले 4 महीने का वेतन ना मिलने के कारण अब प्रदर्शन करने को मजबूर है। यही वजह है कि आज देहरादून में रोडवेज कर्मचारी संगठन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है.

जिसकी वजह से अब कर्मचारी कर्ज लेकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर हैं इतना ही नहीं उनका कहना है कि अगर जल्द ही सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वह है उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और परिवहन निगम की होगी।

Exit mobile version