उत्तराखंड
जाने क्यों 6 दिनों के लिए एकांतवास में चले गए हैं “हरीश रावत”

संवाददाता(देहरादून): यदि आप यह खबर पढ़ रहे है तो आपने बिल्कुल सही सुना हैं। जी हाँ, हरीश रावत ने अपने को 6 दिनों के लिए सोशल मीडिया तथा खुद को 6 दिनों के लिए घर पर होम आइसोलेशन को बोला हैं। (आगे पढ़िए)
पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि वह 6 दिनों केे लिए एंकातवास में जाना चाहते हैं। जिसका कारण उन्होनें पिछले 5 दिनों में होने वाले सक्रंमित क्षेत्रों में व्यापक भ्रमण को बताया है। इसके साथ ही वह आज ही वापस घर लौटे हैं लिहाजा अगले पांच.छह दिनों के लिए वह एकांतवास में जा रहे हैं हरीश रावत ने कहा कि यह संक्रामक बीमारी है लिहाजा मुझे अपने स्वास्थ्य से ज्यादा अपने चाहने वालों के स्वास्थ्य की चिंता है इसलिए यह संक्रामक बीमारी एक दूसरे को ना पहले अगले पांच.छह दिनों एकांतवास में रहूंगा।