देहरादून – उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां मुख्य सूचना आयुक्त ‘शत्रुघ्न सिंह’ ने बीते मंगलवार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि 1983 बैच के आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम में शामिल हो सकती है । जी हां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम में प्रशासन समेत कई क्षेत्रों का गहन अनुभव रखने वाले पूर्व नौकरशाह शत्रुघ्न सिंह जुड़ने जा रहे हैं। खबरों की माने तो बीते मंगलवार दोपहर मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और पद से इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिंह नवंबर, साल 2016 में मुख्य सूचना आयुक्त का पदभार संभाला था। बता दें , कि पांच साल का कार्यकाल पूरा होने में करीब छह महीने शेष रहते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया।