Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जाने क्यों अमेरिकी नागरिको दी गई जापान और श्रीलंका की यात्रा न करने की चेतावनी

Amid rising corona virus cases in Japan and Sri Lanka, the US State Department has warned its citizens not to travel to these countries. The US State Department said on Monday, 'This week the following travel advisories have been evaluated and re-released with updates, which have been raised to level 4. Under this, it is being advised not to travel to Japan, Sri Lanka. ' CDC also issued alert The US Center for Disease Control and Prevention (CDC) said in a new alert that Americans should avoid all travel to Japan and have anyone vaccinated before traveling there. It added, "Travelers who have been fully vaccinated due to the current situation in Japan may also be at risk of being exposed to new variants of Corona, so they should avoid traveling to Japan." More than seven million cases of Kovid in Japan Significantly, this warning has been given by the US a few months before the Olympics in Tokyo. The Olympics are to be held in Tokyo in July. The Olympics have already been postponed once due to the epidemic. Japan is witnessing an increase in corona cases as more than seven lakh corona virus cases have been registered in the country till the Sunday (May 23) ahead of the Olympic Games. Sri Lanka prohibits the operation of trains, buses At the same time, Sri Lanka has halted the operation of passenger trains and buses for four days and has imposed new travel restrictions across the country to curb the increasing number of cases and deaths of Kovid-19. The move has been taken after the island nation's leading medical organizations have demanded the government to impose a lockdown for two weeks in the country. These organizations say the actual number of cases of corona virus infection is more than three times the known number. Sri Lanka has already banned public ceremonies, parties, weddings and closed schools and universities. The Ministry of Health says that the total confirmed cases of infection in Sri Lanka has increased to 1,54,786 and the epidemic has killed 1089 people.

जापान और श्रीलंका में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को इन देशों की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। अमेरिका के विदेश विभाग ने सोमवार को कहा, ‘इस सप्ताह निम्नलिखित यात्रा सलाह का मूल्यांकन किया गया है और अपडेट के साथ फिर से जारी किया गया है, जिसे स्तर 4 तक बढ़ाया दिया गया है। इसके तहत जापान, श्रीलंका की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है।’

 

सीडीसी ने भी जारी किया अलर्ट

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने एक नए अलर्ट में कहा कि अमेरिकियों को जापान की सभी यात्रा से बचना चाहिए और किसी को भी वहां यात्रा करने से पहले टीकाकरण करा लेना चाहिए। इसमें कहा गया है, ‘जापान में मौजूदा स्थिति के कारण पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों को भी कोरोना के नए वेरिएंट्स की चपेट में आने का खतरा हो सकता है इसलिए उन्हें जापान की यात्रा से बचना चाहिए।’

जापान में कोविड के सात लाख से अधिक मामले

गौरतलब है कि अमेरिका की तरफ से यह चेतावनी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक से कुछ महीने पहले दी गई है। टोक्यो में जुलाई में ओलंपिक होना है। महामारी के कारण ओलंपिक को एक बार पहले ही स्थगित किया जा चुका है। जापान में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि देश में ओलंपिक खेलों से पहले रविवार (23 मई) तक सात लाख से अधिक कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए हैं।

श्रीलंका ने ट्रेनों, बसों के परिचालन पर रोक लगाई

वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए श्रीलंका ने यात्री ट्रेनों एवं बसों के परिचालन पर चार दिन के लिए रोक दी है तथा देशभर में नए यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।यह कदम तब उठाया गया है जब द्वीप देश के प्रमुख चिकित्सा संगठनों ने सरकार से देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की है।इन संगठनों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की वास्तविक संख्या ज्ञात संख्या से तीन गुना से भी अधिक है।श्रीलंका ने पहले ही सार्वजनिक समारोहों, पार्टियों, शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है।स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि श्रीलंका में संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1,54,786 हो गई है और महामारी से 1089 लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version