बड़ी ख़बरसम्पादकीय

अपने क्षेत्र में जाने कहां है कोरोना के मरीज, GOOGLE MAP ले आया है एक नया फीचर

संवाददाता: कोरोना के मामलों मे कमी नहीं होने की वजह से, google map ने अपने प्लेटफाॅर्म google maps  पर एक नए फीचर को अपडेट किया है। दरअसल, google मैप्स में जुड़े लेटेस्ट “फीचर को लेयर” के नाम से जाना जाएगा और google के अनुसार यह यूजर्स को एक क्षेत्र में कोरोना के मामलों की संख्या जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दिखाएगा यूजर्स को उस विशेष क्षेत्र या नहीं जाने के निर्णय लेने में मदद करेगा। इस महामारी के निहित होने का कोई संकेत नहीं दिखाते हुए, google इस सप्ताह में ही अपने लेटेस्ट अपडेट को और दोनों पर अपडेट करेगा।

“covid layer function” कैसे काम करेगा

गूगल ने अपने ब्लाॅगपोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक , यूजर्स इसे फीचर को यूज करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी दाएँ हाथ के कोने पर लेयर बटन पर टैप करने के बाद कोरोना की जानकारी पर क्लिक करके गूगल मैप्स में डेटा देख सकते है।

इसके बाद देखे जा रहे नक्शे के क्षेत्र के लिए 100,000 लोगों के लिए प्रति 100,000 लोगों पर सात दिन के नए एवरेज मामलों को दिखाया जाएगा, साथ ही लेबल भी मौजूद होगा जो ये बताएगा कि क्या मामले ऊपर चल रहे हैं या नीचे

इसी के साथ google कलर कोडिंग भी जोड़ रहा हैं। जो यूजर्स को एक क्षेत्र में नए मामलों के पहचानने में मदद करेगा। टेडिंग मैप्स डेटा उन सभी 220 देशों और क्षेत्रों के लिए देश स्तर पर दिखाई देता है जो गूगल मैप्स का समर्थन करते हैं, साथ ही राज्य या प्रांत, काउंटी और शहर स्तर के डेटा जहां उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0