उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

जानिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डोईवाला मे हुई प्रेस वार्ता में, भारतीय जनता पार्टी पर क्या लगाए इल्जाम….

ज्योति यादव,डोईवाला। मंगलवार को भानियावाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा आने वाला समय कांग्रेस का हैं क्योंकि देश और राज्य की जनता डबल इंजन वाली सरकार से त्रस्त हो गई। उन्होंने कहा की सरकारी पदों को खत्म कर आरक्षण देने की व्यवस्था को भाजपा ने ओचित्य हीन बनाया है और कांग्रेस सत्ता में आते ही सरकारी पदों को बहाल करेंगे। वही, रिक्त पड़े पदों को आरक्षण के तहत भरेंगे।

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जाति जनगणना की कांग्रेस पक्षधर है और पूरे देश में इसको करने की मांग कर रही है कहा की भाजपा सरकार की जन्म विरोधी नीतियों से आम आदमी स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा कई राज्यों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत लेकर आएगी।

कहा की देशभर का मजदूर, किसान,श्रमिक, महिला, युवा वर्ग भाजपा सरकार की उपलब्ध की नीतियों से त्रस्त हो चुका है कहा की कांग्रेस किसानो की समस्याओं के निदान के लिए किसान सम्मान यात्रा आयोजित कर रही है।

डोईवाला में भी कांग्रेस किसान सम्मान यात्रा आयोजित करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निकाय चुनाव टाल रही है जो उचित नहीं है डोईवाला विधानसभा के साथ उपेक्षा का व्यवहार हो रहा है।

लॉ यूनिवर्सिटी को कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है गन्ने की खासियत रखने वाला डोईवाला क्षेत्र के किसानों को गाने की उपज का वाजिद मूल्य नहीं मिल पा रहा है।कांग्रेस सभी मुद्दों को लेकर जनहित में संघर्ष करेगी।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, करतार नेगी, अनिल सैनी,ताजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, सागर मनवाल, गौरव मल्होत्रा, समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0