Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला , 7 दिन बढ़ाया लॉकडाउन

elhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that the lockdown in Delhi is being extended for a week. The lockdown is being extended until 5 a.m. next Monday. Kejriwal said that about 6,500 cases of corona have been reported in the last 24 hours. The positivity rate has come down to 1 percent and close to 10 percent. Let us tell you that the lockdown restrictions were coming to an end at five in the morning of 17 in Delhi. Earlier on Sunday, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal issued instructions to extend the lockdown for a week. Kejriwal said that the good effect of the lockdown is being seen in Delhi. A decrease in new cases has been reported since 26 April. In the last three days, the rate of infection has also declined. The Chief Minister said that the lockdown has been used to strengthen health infrastructure and resources. It is expected that there will be more recovery in the next one week. Restrictions will remain the same.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी और कम होकर 10 प्रतिशत के करीब आ गई है।आपको बता दें कि दिल्ली में 17 की सुबह पांच बजे लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म हो रहीं थीं। उससे पहले ही रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का अच्छा असर देखा जा रहा है। 26 अप्रैल के बाद से नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। पिछले तीन दिन में संक्रमण की दर में भी गिरावट दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने के लिए किया गया है। उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में ज्यादा रिकवरी होगी। पाबंदियां पहले जैसे ही रहेंगी।

Exit mobile version