
Kishori Mangal Dal : उत्तराखंड में बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मंत्री रेखा आर्य ने किशोरी मंगलदल बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि युवा मंगलदल और महिला मंगलदल के तर्ज पर अब राज्य में किशोरी मंगलदल भी बनाया जाएगा।
Video Player
00:00
00:00
Kishori Mangal Dal : बालिकाओं के लिए सीधा लाभ नही पहुचता
जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे किशोरियों को मिल पायेगा। रेखा ने कहा कि इस से पहले महिला मंगल दल और युवा मंगल दल के लिए सरकार की योजनाएं पहुचा करती थी, लेकिन बालिकाओं के लिए सीधा लाभ नही पहुचता था।