उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मिल के ईडी, अधिकारी, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों का किसान एकता मंच ने किया सम्मान।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला में उत्तराखंड किसान एकता मंच ने आज डोईवाला शुगर मिल के ईडी, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शुगर मिल के ईडी दिनेश प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर चंद अग्रवाल, किसान एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह के साथ तमाम लोगों ने शिरकत की।

20करोड़ के 6 माह के भीतर शुगर मिल को फायदा कराने के साथ ही इस बार पेराई सीजन भी बेहद शानदार रहा और मिल बंदी भी सिर्फ 5 दिन रहने से भी मिल को सीधे 3 करोड़ रूपए का फायदा हुआ।
ईडी की सख्ती का ही असर था की इस बार डोईवाला शुगर मिल में जहां किसानों ने साफ सुथरा गन्ना सप्लाई किया तो वही मिल के कर्मचारी और अधिकारी भी समय के पाबंद दिखे।
किसानों को भी मिल में गन्ना सप्लाई के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ा और मिल में किसानों को सुविधाएं भी मिली जिससे किसान बेहद उत्साहित था।
आज डोईवाला में उत्तराखंड किसान एकता मंच ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

सम्मान समारोह में मिल के ईडी डीपी सिंह, उत्कृष्ठ किसान, सामाजिक क्षेत्र में विशेष पहचान बनाकर सामाजिक काम करने वाले और क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समाधान कराने पर पत्रकारों को किसान एकता मंच ने प्रशस्ति पत्र के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

गन्ना समिति के किसान भवन में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अमित बिष्ट, रंनजोध, हरविंदर सिंह, रफल लोधी समेत अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दरपान बोरा, सचिव जरनैल सिंह, गुरदीप सिंह, बलवीर सिंह, ताजेंदर सिंग, नरेंद्र नेगी, सुषमा चौधरी, राममूर्ति ताई आदि मौजूद रहे।

दिनेश प्रताप सिंह(ईडी शुगर मिल डोईवाला)

दरपान सिंह बोरा(सचिव किसान एकता मंच)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0