Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

किसान एकता मंच ने किया हाईस्कूल एवं इंटर इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित

ज्योति यादव,डोईवाला। किसान एकता मंच की ओर से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डोईवाला उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिह नेगी ने कहा कि शिक्षा ही सपनों को पूरा करने का एकमात्र विकल्प है।

मंगलवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज मे आयोजित सम्मान समारोह मे क्षेत्र के सात विद्यालयो के पचास मेधावी छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में वन विभाग की टीम ने जंगलो को आग से बचाने का सन्देश छात्र छात्राओ को दिया।

पुरुस्कृत होने वालो मे डीपीएस भानियावाला, रेडियंट पब्लिक स्कूल, ओसीस पब्लिक स्कूल देहरादून के सात्विक अरोडा, माऊट लिट्रा आदि स्कूलों के छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि ने एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित, किसान एकता मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रतिभाओ की कोई कमी नही है ऐसे आयोजन उन्हे उत्साहित करने का कार्य करते है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा, किसान एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा, हेमा पुरोहित,उदय चन्द पाल, सचिव जरनैल सिह, प्रेम सिह, सुरेश पुडीर, अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, राधा गुप्ता, चारू वर्मा,आशुतोष डबराल, चेतन कोठारी आदि थे।

Exit mobile version