Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

खुल गए बाबा केदारनाथ के कपाट , तीर्थ पुरोहित सहित केवल ये लोग हुए पुजा में शामिल

The kapat of Baba Kedarnath was opened at five o'clock this morning and the worship of Baba Kedar was done with full legal legislation. It is worth noting that during the puja in the Dham, only the Tirtha Purohit, Panda Samaj and Haqqqudharis were present in the temple premises. At the same time, the Chief Minister of the state Tirath Singh Rawat gave wishes to the people and at the same time appealed to the people to pray at home. Let me tell you that this time the Char Dham Yatra was postponed in view of the Corona epidemic, due to which the pilgrimage Baba Kedarnath shrine could not be reached, and due to this, Kedarnath Dham is in complete silence. While giving the information, Deputy Chief Executive of Dev Sthanam Board VD Singh said that the temple of Lord Kedarnath has been decorated with 11 quintals with the help of Saurabh Kalra, resident of Rishikesh.

बाबा केदारनाथ के कपाट को आज सुबह पांच बजे खोल दिए गए व पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदार की पूजा अर्चना की गई । गौर करने वाली बात यह है कि धाम में पूजा के दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारियों ही उपस्थित रहे  । वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगो को शुभकामनाएं दी और साथ ही लोगो से यह अपील भी कि वह घर में रहकर ही पूजा अर्चना करें ।

बता दें, कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चार धाम यात्रा   स्थगित कर दी गई थी , जिसके चलते तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के धाम नहीं पहुत पाए है , और इस वजह से केदारनाथ धाम पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है ।  देव स्थानम् बोर्ड के उप मुख्य कार्यधिकारी वी डी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ऋषिकेश निवासी सौरभ कालरा के सहयोग से भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है ।

 

Exit mobile version