देहरादून : प्रेम नगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।शॉप में आग लगने की वजह बताई जा रही शार्ट सर्किट। पुलिस के मुताबिक एक करोड़ तक का सामान जलकर खाक।। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून प्रेमनगर स्थित कालरा स्वीट शॉप में भीषण आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड औऱ पुलिस को दी। देहरादून फायर स्टेशन ऑफिसर सुरेश चंद 3 फायर वाटर टेंडर व वाटर मिस्ट मय फायर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बड़ी अग्नि घटना पर काबू पाया। जानकारी मिली है कि शॉप से लगभग 8 से 10 एलपीजी गैस सिलेंडर को बाहर निकाला गया। कॉलर द्वारा कॉल करने के तुरंत फायर टेंडर मौके पर पहुंचे । जनसमूह द्वारा फायर टीम के रिस्पांस व कार्य करने पर सराहना की गई। दुकान में रखे थे भरे गैस सिलेंडर,हो सकता था बड़ा हादसा। सुबह दुकान से बाहर धुआं निकलने पर आग लगने की मिली जानकारी। सफाई कर्मी ने सबसे पहले दी आग की सूचना
Related Articles

Two Youth Drowned In Gang Canal : सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक डूबे गंग नहर में, दो और दोस्तों के साथ निकले थे मसूरी घूमने
February 18, 2022