उत्तर प्रदेश

Key In The Hands Of Youth : यूपी में युवाओं के हाथो में सत्ता की चाबी

शादाब अली की रिपोर्ट

Key In The Hands Of Youth : 162 बांगरमऊ विधानसभा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के युवा नेता आलम खान कहीं बिगाड़ ना दे सभी पार्टियों का खेल।

यूपी समेत अन्य पांच राज्यों में चुनाव को लेकर काफी गरमा गरमी दिखाई दे रही है। जिसके चलते यूपी में भी सियासी हलचल काफी तेज दिखने लगी है। आपको बता दें, छोटी सी ग्रामसभा बांगरमऊ के पास मऊ से युवा प्रत्याशी एडवोकेट आलम खान बुजुर्गों व युवाओं की शान में न कर जाएं कहीं कमाल।

Key In The Hands Of Youth : पुत्र आलम खान एडवोकेट किरनपाल उम्रदराज

यूपी विधानसभा चुनाव 8 सीटों पर 102 प्रत्याशी मैदान में,पूनम व सबसे युवा तो उन्नाव जिले के कस्बा बांगरमऊ के,मऊ छोटे से गांव सलीम के पुत्र आलम खान एडवोकेट किरनपाल उम्रदराज हैं।

Key In The Hands Of Youth : जिले की 8 सीटों पर 102 प्रत्याशी मैदान में

जिले की 8 सीटों पर 102 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी से 162 बांगरमऊ विधानसभा जिला उन्नाव के छोटे से कस्बे मऊ के सलीम के पुत्र एडवोकेट आलम खान कांग्रेस की स्याना से प्रत्याशी पूनम पंडित (25 वर्ष) सबसे युवा प्रत्याशी हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद व सिकंदराबाद से सपा प्रत्याशी राहुल यादव हैं।

Key In The Hands Of Youth : स्याना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पंडि –

विधानसभा चुनाव में सभी दलों के प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी है। जिले की 8 सीटों पर 102 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें कांग्रेस की स्याना से प्रत्याशी पूनम पंडित (25 वर्ष) सबसे युवा प्रत्याशी हैं। जबकि सबसे उम्रदराज प्रत्याशी शिकारपुर से रालोद के किरनपाल सिंह (74 वर्ष) हैं। वहीं सबसे अमीर प्रत्याशी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद व सिकंदराबाद से सपा प्रत्याशी राहुल यादव हैं। सदर सीट से रालोद प्रत्याशी हाजी यूनुस पर सबसे अधिक छह मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0