
ज्योती यादव,डोईवाला। केशवपुरी मैदान का 98 लाख की लागत से कायाकल्प करने के लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया,
अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति दी जा रही है बताया कि 98 लाख से चार दिवारी, रेलिंग, हरियाली लगाने की व्यवस्था, चलने के लिए फुटपाथ और मैदान को पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया जाएगा कहा कि ठेकेदार को गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
नगर पालिका सभासद अमित कुमार ने कहा कि मैदान का कायाकल्प होने से बड़े कार्यक्रमों के अलावा खेल और खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस दौरान अनुज कुमार, राम मूर्ति ताई ,कृष्ण कुमार, राकेश नौटियाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।