दिल्ली में कोरोना के मामले घटने पर इसे हल्के में नहीं लेने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में केवल 2200 केस आए हैं। संक्रमण दर भी घटकर केवल 3.50 फीसदी रह गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खतरा टल गया है। डर अभी भी है। हमें कोरोना से बचने के सभी उपाय करने हैं। दिल्ली में टीकों की किल्लत पर उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उनके पास एक महिला का फोन आया था। उनको खुद और अपने बेटे को वैक्सीन लगवानी थी।। उन्होंने अपनी उम्र 65 व बेटे की 35 साल बताई। यह बताने पर कि दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है तो उन्होंने कहा कि उनकी वैक्सीन उनके बेटे को लगवा दें। केजरीवाल ने बताया कि आज वैक्सीन की कमी की वजह से देश में बेहद मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं। किसी पिता, किसी बेटे, किसी भाई किसी मां, किसी बहन के सामने यह धर्म संकट है कि वह खुद वैक्सीन लें या अपने परिवार के युवाओं के लिए छोड़ दें। इससे ज्यादा दुखद बात और क्या हो सकती है।