Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना को लेकर केजरीवाल का बयान , बोले खतरा अभी टला नहीं

Appealing not to take it lightly when the corona cases in Delhi decreased, Chief Minister Arvind Kejriwal said that only 2200 cases have come in the last 24 hours. The infection rate has also come down to only 3.50 per cent, but this does not mean that the danger has been averted. Fear is still there. We have to take all measures to avoid corona. On the shortage of vaccines in Delhi, he said that he had received a call from a woman on Friday. He had to get himself and his son vaccinated. He told his age 65 and son's 35 years. When told that the vaccine is over for the youth in Delhi, they asked that their vaccine be got given to their son. Kejriwal said that today due to lack of vaccine, very difficult situation has arisen in the country. It is a religious crisis in front of a father, a son, a brother, a mother, a sister, to take a vaccine themselves or leave it for the youth of their family. What could be more sad than this.

दिल्ली में कोरोना के मामले घटने पर इसे हल्के में नहीं लेने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में केवल 2200 केस आए हैं। संक्रमण दर भी घटकर केवल 3.50 फीसदी रह गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खतरा टल गया है। डर अभी भी है। हमें कोरोना से बचने के सभी उपाय करने हैं। दिल्ली में टीकों की किल्लत पर उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उनके पास एक महिला का फोन आया था। उनको खुद और अपने बेटे को वैक्सीन लगवानी थी।। उन्होंने अपनी उम्र 65 व बेटे की 35 साल बताई। यह बताने पर कि दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है तो उन्होंने कहा कि उनकी वैक्सीन उनके बेटे को लगवा दें। केजरीवाल ने बताया कि आज वैक्सीन की कमी की वजह से देश में बेहद मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं। किसी पिता, किसी बेटे, किसी भाई किसी मां, किसी बहन के सामने यह धर्म संकट है कि वह खुद वैक्सीन लें या अपने परिवार के युवाओं के लिए छोड़ दें। इससे ज्यादा दुखद बात और क्या हो सकती है।

 

 

 

 

 

Exit mobile version