Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे केजरीवाल, भाषण देते वक्त मंच से गिरे

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday visited the relatives of the nine-year-old deceased who was gang-raped and murdered. During this he met the family members of the victim and also announced a compensation of 10 lakhs. But when Kejriwal climbed the stage to address the people there, the crowd increased so much that the stage itself was broken. As soon as the stage broke down, all the people present on it, including CM Kejriwal, fell down. After this, the Chief Minister was immediately taken out from the crowd there. Then he also met the family of the innocent girl. He assured justice to the family. He said, the injustice done to the girl child is very sad. The girl child cannot be brought back but the Delhi government stands with the victim's family. The Delhi government will give a compensation of Rs 10 lakh to the victim's family. Also, a magisterial inquiry will be ordered in this matter.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नौ साल की उस मृतका के परिजनों से मिलने गए जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान वह पीड़िता के परिवार वालों से मिले और 10 लाख का मुआवजा देने का भी एलान किया। लेकिन केजरीवाल वहां जब लोगों को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े तो उस पर इतनी भीड़ बढ़ गई कि मंच ही टूट गया।

मंच के टूटते ही उस पर मौजूद सीएम केजरीवाल समेत तमाम लोग गिर गए। इसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री को वहां भीड़ से निकाला गया। फिर वह मासूम बच्ची के परिजनों से भी मिले। उन्होंने परिवार को न्याय का आश्वासन दिलाया।उन्होंने कहा, जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है। बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे।

Exit mobile version