Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आप विधायक का कोरोना से निधन, केजरीवाल ने जताया शोक

Jarnail Singh, who was an Aam Aadmi Party MLA from Delhi's Rajouri Garden, died on Thursday morning due to a corona infection. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has expressed grief over his death. Arvind Kejriwal has mourned his death, writing, "I am deeply saddened by the death of former AAP MLA Jarnail Singh." May his soul rest in peace. He will always be remembered for his contributions made for the betterment of society. Jarnail Singh came into the limelight by throwing a shoe at the then Home Minister P Chidambaram. After this, he contested from AAP and he won. Not only this, Jarnail Singh made his own separate protest by opposing the 1984 riots.

दिल्ली – दिल्ली के राजौरी गार्डन से आम आदमी पार्टी के विधायक रह चुके जरनैल सिंह का गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उनकी मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है।अरविंद केजरीवाल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, पूर्व आप विधायक जरनैल सिंह जी के निधन से बेहद दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उन्हें समाज की भलाई के लिए दिए गए उनके योगदानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।जरनैल सिंह तात्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंककर चर्चा में आए थे। इसी के बाद उन्होंने आप से चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली। सिर्फ यही नहीं जरनैल सिंह ने 1984 के दंगों का विरोध कर अपनी अलग पहंचान बनाई थी।

Exit mobile version