Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दुपहिया वाहन चलाते समय ये बातें रखें ध्यान

देहरादून। दुपहिया वाहन चलाते समय लोग अक्सर कई ऐसी बातों को आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं, जो दुर्घटना सबब बन जाती है। दुर्घटना कभी भी और कहीं भी हो सकता है। ऐसे में अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहिए। कुछ ऐसी बेसिक बातें हैं, जिन्हें दुपहिया वाहन चलाते समय जरूर याद रखनी चाहिये।
दुपहिया वाहन चलाते समय ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा के लिए कम बल्कि चालान कटने से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से वे कोई भी सस्ता हेलमेट खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सर्टिफाइड हेलमेट ही पहनें। हेलमेट खरीदते समय यह भी ध्यान रखें कि यह अच्छे मटीरियल का बना हो और सिर पर सही से फिट आता हो। कभी भी रोड-साइड सेलर से हेलमेट न खरीदें।
दुपहिया वाहन की स्पीड पर हमेशा नजर रखें। सड़कों और नियमों के मुताबिक ही वाहन की स्पीड रखें। राइडिंग के दौरान जरा भी नजर चूकी तो मुसीबत में फंस सकते हैं। दोनों ब्रेक के सही इस्तेमाल से बाइक रोकने में सफल होते हैं तो एक अच्छे बाइकर हैं। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी सही है इसलिए दोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल करना सीखें।
रोजाना दुपहिया वाहन चलाने वाले ज्यादातर लोग इस मामले में लापरवाही करते हैं। कहीं मुड़ना हो या रुकना हो तो इसकी सूचना समय से दें। लेन में अपनी दिशा अचानक से न बदलें। ट्रैफिक को अपने अगले मूव के बारे में इंडिकेटर से या जरूरी हो, तो हाथ से भी बताएं। सामने या अगल-बगल जा रही गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखें। ट्रैफिक में हैं तो आसपास की स्थितियों पर नजर रखें। किसी भी गाड़ी के ज्यादा पास जाने की कोशिश न करें।
अंधे मोड़ पर काफी दुर्घटनाएं होती हैं। कभी भी ओवरटेक जल्दबाजी में न करें, खासकर जब बड़े वाहनों से आगे निकलना हो। ऐसा करने पर अगर आगे अंधा मोड़ होगा तो खतरे में पड़ सकते हैं। बारिश या बर्फबारी में दुपहिया वाहन चलाने से बचें। ऐसे मौसम में सड़कों पर फिसलन होती है, जिसकी वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

Exit mobile version