देहरादून :उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार शासन की ओर से जारी एसओपी व देवस्थानम बोर्ड की ओर से निर्धारित ई-पास के अनुरूप यात्रियों को केदारनाथ दर्शनों को भेजा जा रहा है। केदारनाथ धाम के लिए एक दिन में अधिकतम 800 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार इस संबंध में एसओपी के प्रविधानों, देवस्थानम बोर्ड की ओर से जारी ई-पास और उक्त ई-पास में अपलोड मूल दस्तावोजों सहित केदारनाथ धाम की यात्रा को कहा जा रहा है।
बावजूद इसके कई यात्री बिना ई-पास ही केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आ रहे हैं, जिन्हें पुलिस चेकिंग के दौरान बैरियरों से वापस लौटा रही है। अब तक पुलिस ने पिछले चार दिनों में बिना ई-पास के 684 और गलत ई-पास के कुल 35 यात्री यानि कुल 719 यात्रियों को जिले के अलग-अलग बैरियरों से वापस लौटाया है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी निर्धारित एसओपी और देवस्थानम बोर्ड की ओर से निर्धारित ई-पास के अनुरूप ही केदारनाथ धाम की यात्रा पर आएं। नियमों का पालन न करने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बिना ई-पास यात्री बड़ी संख्या में केदारनाथ दर्शनों को पहुंच रहे हैं, जिन्हें पुलिस वापस भेज रही है। यात्रा शुरू होने के बाद पिछले चार दिन में अब तक बिना ई-पास और गलत ई-पास के कुल 719 यात्रियों को पुलिस वापस भेज चुकी है। वहीं बिना ई-पास कोई भी यात्री को न आने की चेतावनी भी दी है।
रिपोर्ट संध्या कौशल।