Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Dehradun - Mamta Banerjee has been in the limelight for the third time since taking over as Chief Minister in Bengal. At the same time, due to the news of continuous violence in Bengal, the politics is heating up. Due to this, Cabinet Minister Banshidhar Bhagat targeted Bengal CM Mamta Banerjee. Bhagat has said that the constitution on the basis of which Mamata Banerjee became the chief minister is killing the same constitution. Nothing could be more blasphemous than this. He says that after the victory of Trinamool Congress in West Bengal, party workers are attacking BJP workers and supporters. There is murder and violence is going on. Just as the chaotic elements have full protection of the state government and the state police, it is clear that Mamta Banerjee is behind these actions. Bhagat said that the situation in Bengal is so bad that thousands of people are migrating to Asom. This scene is more frightening than the time of Partition.

देहरादून – तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपत लेने के बाद से ममता बनर्जी सुर्खियों में बनी हुई है । वहीं बंगाल में लगातार हो रही हिंसा की खबरों के चलते सियासत गर्मा रही है । इसी के चलते कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने  बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। भगत ने कहा है कि जिस संविधान के आधार पर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी हैं वह उसी संविधान की हत्या कर रही हैं। इससे अधिक निंदनीय कार्य कुछ और नहीं हो सकता। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की विजय के बाद पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर हमला कर रहे हैं। हत्या की जा रही है और हिंसा का तांडव चल रहा है। जिस प्रकार अराजक तत्वों को राज्य सरकार व राज्य की पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है, उससे साफ है कि इन कार्यों के पीछे ममता बनर्जी स्वयं हैं। भगत ने कहा कि बंगाल में हालात इतने खराब हैं कि हजारों की संख्या में लोग असोम पलायन कर रहे हैं। यह दृश्य देश विभाजन के समय से अधिक भयावह है।

Exit mobile version