देहरादून – तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपत लेने के बाद से ममता बनर्जी सुर्खियों में बनी हुई है । वहीं बंगाल में लगातार हो रही हिंसा की खबरों के चलते सियासत गर्मा रही है । इसी के चलते कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। भगत ने कहा है कि जिस संविधान के आधार पर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी हैं वह उसी संविधान की हत्या कर रही हैं। इससे अधिक निंदनीय कार्य कुछ और नहीं हो सकता। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की विजय के बाद पार्टी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर हमला कर रहे हैं। हत्या की जा रही है और हिंसा का तांडव चल रहा है। जिस प्रकार अराजक तत्वों को राज्य सरकार व राज्य की पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है, उससे साफ है कि इन कार्यों के पीछे ममता बनर्जी स्वयं हैं। भगत ने कहा कि बंगाल में हालात इतने खराब हैं कि हजारों की संख्या में लोग असोम पलायन कर रहे हैं। यह दृश्य देश विभाजन के समय से अधिक भयावह है।