Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कच्ची दारू बनाने वालों पर चीता पुलिस  का छापा

Dehradun - Corona curfew is currently in place across the state. Due to this, the business of the people living in the state has stopped. On the other hand, some people were taking advantage of this and doing illegal liquor business to earn more money by doing wrong things. The news is from Keshavpuri in Doiwala, where the raid was conducted by Cheetah police on Monday morning in the house of a person named Sonu. In this raid by the Cheetah police, a large number of raw daru (lahan) has been recovered from Sonu's house. According to the information, the accused were making raw liquor in their house, seeing the police coming, all the accused escaped, but the policemen struggled hard and caught one of the accused and took them to police station Doiwala.

देहरादून – प्रदेशभर में इस समय कोरोना कर्फ्यू लागु है । जिसके चलते प्रदेश में रह रहे लोगो के काम धंधे बन्द हो गए है । वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका फायदा उठाकर गलत कामकर  जायदा पैसे कमाने के लिए अवैध शराब के कारोबार कर रहे थे । खबर डोईवाला के केशवपुरी से है जहां बस्ती में आज यानी सोमवार की सुबह चीता पुलिस द्वारा सोनू नाम के व्यक्ति के घर में छापा मारा गया । चीता पुलिस द्वारा मारे गए इस छापे में सोनु के घर से बड़ी तादात में कच्ची दारू (लहान) बरामद हुई है । जानकारी के अनुसार आरोपी अपने घर में कच्ची दारू बना रहे थे, पुलिस को आते देख सभी आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस वालों ने काफी जद्दोजहद करके एक आरोपी को धर दबोचा और अपने साथ थाना डोईवाला ले गए ।

Exit mobile version