Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस के ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ वाले पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार

Dehradun - BJP state president Madan Kaushik called the Congress poster exhibition about the vaccine a hoax, false pretense and a bundle of lies and said that the Congress is doing politics through propaganda without understanding the technical and practical side of the vaccine. He said that Congress needs to understand its facts first, because in many cases it is looking for political issues without thinking. India sent the vaccine out only to protect the vaccine from ruin under the business category and with the WHO bound by the rules. Apart from this, the license of the raw material for the manufacture of vaccine and the license of Covishield was also out of the way, due to its obligation to send the vaccine out. Kaushik said that in the last 4 months, India has supplied about 60 million vaccines to other countries. With the second wave of Corona, a lot of questions have arisen as to whether the vaccine supply was necessary or not. Out of 60 million vaccine doses, India has supplied 2 crore vaccines under COVAX (led by CEPI, Gavi, and WHO). SII had signed an agreement with COVAX in early COVID to give 200 million doses to COVAX. This 2 crore dose is given under the same agreement, for which SII is obliged to give it. Let me tell you that in the capital, Dehradun, posters with the question 'Why have the vaccine been sent abroad' have been put up from the PM. According to the information, this poster has been put out by the Uttarakhand Congress outside its headquarters. More about कांग्रेस के ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ वाले पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के पोस्टर प्रदर्शनी को ढोंग,मिथ्या आडम्बर और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस वेक्सीन के तकनीकी और व्यवहारिक पक्ष को समझे बिना दुष्प्रचार के जरिये राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले इसके तथ्यों को समझने की जरुरत है,क्योंकि कई मामलो में वह बिना सोचे समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है। भारत ने व्यवसायिक वर्ग के अंतर्गत और डब्लूएचओ के नियमो से बंधे होने के साथ टीके को बर्बाद होने से बचाने के लिए ही वैक्सीन बाहर भेजी । इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की एवज और कोविशील्ड का लाइसेंस बाहर का होना भी कारण रहा,इससे उसकी बाध्यता वैक्सीन बाहर भेजने की भी रही। कौशिक ने कहा कि भारत ने पिछले 4 महीने में लगभग 6 करोड़ वैक्सीन अन्य देशों को सप्लाई की । कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही काफ़ी सवाल उठे है कि वैक्सीन सप्लाई ज़रूरी थी या नहीं ? 6 करोड़ वैक्सीन डोज़ में से भारत ने 2 करोड़ वैक्सीन COVAX (जिसको की CEPI, Gavi, और WHO लीड कर रहे हैं) के अंतर्गत सप्लाई की है। COVAX के साथ SII ने COVID के शुरुआती दौर में समझौता किया था कि वह 20 करोड़ डोज़ COVAX को देगा। यह 2 करोड़ डोज़ उसी समझौते के अंतर्गत दी गयी है, जिसके देने के लिए SII बाध्य है। आपको बता दें, कि राजधानी देहरादून में पीएम से ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ सवाल वाले पोस्टर लगाए गए है। जानकारी के अनुसार यह पोस्टर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने मुख्यालय के बाहर लगाया है।गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा का नाम भी छापा गया है । Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के पोस्टर प्रदर्शनी को ढोंग,मिथ्या आडम्बर और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस वेक्सीन के तकनीकी और व्यवहारिक पक्ष को समझे बिना दुष्प्रचार के जरिये राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले इसके तथ्यों को समझने की जरुरत है,क्योंकि कई मामलो में वह बिना सोचे समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है। भारत ने व्यवसायिक वर्ग के अंतर्गत और डब्लूएचओ के नियमो से बंधे होने के साथ टीके को बर्बाद होने से बचाने के लिए ही वैक्सीन बाहर भेजी । इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की एवज और कोविशील्ड का लाइसेंस बाहर का होना भी कारण रहा,इससे उसकी बाध्यता वैक्सीन बाहर भेजने की भी रही।  कौशिक ने कहा कि भारत ने पिछले 4 महीने में लगभग 6 करोड़ वैक्सीन अन्य देशों को सप्लाई की । कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही काफ़ी सवाल उठे है कि वैक्सीन सप्लाई ज़रूरी थी या नहीं ? 6 करोड़ वैक्सीन डोज़ में से भारत ने 2 करोड़ वैक्सीन COVAX (जिसको की CEPI, Gavi, और WHO लीड कर रहे हैं) के अंतर्गत सप्लाई की है। COVAX के साथ SII ने COVID के शुरुआती दौर में समझौता किया था कि वह 20 करोड़ डोज़ COVAX को देगा। यह 2 करोड़ डोज़ उसी समझौते के अंतर्गत दी गयी है, जिसके देने के लिए SII बाध्य है।

आपको बता दें, कि राजधानी देहरादून में  पीएम से ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ सवाल वाले पोस्टर लगाए गए है। जानकारी के अनुसार यह पोस्टर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने मुख्यालय के बाहर लगाया है।गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा का नाम भी छापा गया है ।

Exit mobile version