उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

कांग्रेस के ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ वाले पोस्टर पर बीजेपी का पलटवार

देहरादून – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने वैक्सीन को लेकर कांग्रेस के पोस्टर प्रदर्शनी को ढोंग,मिथ्या आडम्बर और झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि कांग्रेस वेक्सीन के तकनीकी और व्यवहारिक पक्ष को समझे बिना दुष्प्रचार के जरिये राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले इसके तथ्यों को समझने की जरुरत है,क्योंकि कई मामलो में वह बिना सोचे समझे राजनीतिक मुद्दे की तलाश में रहती है। भारत ने व्यवसायिक वर्ग के अंतर्गत और डब्लूएचओ के नियमो से बंधे होने के साथ टीके को बर्बाद होने से बचाने के लिए ही वैक्सीन बाहर भेजी । इसके अलावा वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की एवज और कोविशील्ड का लाइसेंस बाहर का होना भी कारण रहा,इससे उसकी बाध्यता वैक्सीन बाहर भेजने की भी रही।  कौशिक ने कहा कि भारत ने पिछले 4 महीने में लगभग 6 करोड़ वैक्सीन अन्य देशों को सप्लाई की । कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही काफ़ी सवाल उठे है कि वैक्सीन सप्लाई ज़रूरी थी या नहीं ? 6 करोड़ वैक्सीन डोज़ में से भारत ने 2 करोड़ वैक्सीन COVAX (जिसको की CEPI, Gavi, और WHO लीड कर रहे हैं) के अंतर्गत सप्लाई की है। COVAX के साथ SII ने COVID के शुरुआती दौर में समझौता किया था कि वह 20 करोड़ डोज़ COVAX को देगा। यह 2 करोड़ डोज़ उसी समझौते के अंतर्गत दी गयी है, जिसके देने के लिए SII बाध्य है।

आपको बता दें, कि राजधानी देहरादून में  पीएम से ‘वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी’ सवाल वाले पोस्टर लगाए गए है। जानकारी के अनुसार यह पोस्टर उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने मुख्यालय के बाहर लगाया है।गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा का नाम भी छापा गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0