हल्द्वानी: बता दें कि दिल्ली से लौट रही रोडवेज़ बस सोमवार सुबह बेलबाबा के पास हादसे का शिकार हो गई। खबर मिली है कि इस हादसे में परिचालक और पांच यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम डिपो की बस का (यूके 07 पीए 4276) हल्द्वानी-दिल्ली रूट पर संचालित होती है। ये बस रविवार रात दिल्ली के आईएसबीटी से यात्रियों को लेकर काठगोदाम के लिए निकली वहीं सुबबह 4 बजे करीब बेलबाबा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जानकारी मिली है कि बस में 30 यात्री सवार थे जो की सो रहे थे। अचानक बस के झटके से हड़कंप मच गया। अचानक बस टकराने से लोगों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में परिचालक समेत पांच लोग घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल लाया गया।
हादसे की सूचना पाकर काठगोदाम डिपो के इंचार्ज डीएन जोशी मौके पर पहुंचे औऱ घटना का जायजा लिया। आशंका जताई जा रही है कि हादसे का कारण कोहरे बताया जा रहा है। वहीं इस पर रोडवेज़ चालकों का कहना है कि पहले लंबे रूट से आने के बाद पूरा दिन आऱाम के लिए मिलता था। लेकिन अब इस नियम को खत्म कर दिया गया है। अब अगर दोपहर में गाड़ी दिल्ली से हल्द्वानी पहुँचती है तो चालक को अगली सुबह फिर रुट पर भेजा जाता है।