
देहरादून : स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 750000 रूपये की ठगी करने वाले आरोपी रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि शातिर ठग ने भरोसे में लेने के लिए पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। आरोपी को पकड़ने में रायपुर पुलिस ने कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था।
दरअसल 17 अगस्त 2020 को थाना रायपुर पर पीड़िता डा. प्रतिमा सिंह पत्नी अजय शंकर निवासी गंगोत्री विहार देहरादून ने रायपुर थाने में आकर तहरीर दी कि अभय कुमार पुत्र केशव सिंह निवासी गरिमा मीडिया हाउस बसंत विहार, देहरादून ने वादिनी को एन.पी.पी.ए में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी विज्ञप्ति दिखाकर और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उससे 745000 रुपये ठगे। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरु की। जांच में पाया गया कि अभय कुमार जनादेश अखबार का पत्रकार है और इसकी आड़ मे वह लोगों से फर्जीवाड़ा करता है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान अभय ने उसको बताया था कि लॉकडाउन में डॉक्टरों की बहुत आवश्यकता है और खुद को जनादेश अखबार का संपादक बताकर उसे विश्वास में लाया। पीड़िता ने बताया कि अभय ने एक फर्जी विज्ञप्ति दिखाकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर वादिनी से लगभग745000 हड़प लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने टीम गठिक कर आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने टीम गठित कर जांच शुरु की। वहीं अभय कुमार की तलाश के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई। अभियुक्त के लगातार फरार होने के कारण माननीय न्यायालय से अभियुक्त का गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किया गया।
14-15 जनवरी 2021 की रात में पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभय अपने वसंत विहार स्थित किराए के आवास में आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम न तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के घर पर दबिश देखकर अभियुक्त अभय कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
अभियुक्त से थाना रायपुर पर पूछताछ की गई अभि0 द्वारा बताया गया कि वह जनादेश का पत्रकार है एवं आयुक्त कई विभागों में आना जाना रहता है अभियुक्त ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वास्थ्य सचिव के नाम का फर्जी नियुक्ति पत्र वादिनी को जारी किया था एवं नियुक्ति पत्र पर विश्वास कर वादिनी से 750000 के आसपास ठगे थे अभियुक्त द्वारा इस तरह के कई लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं जिसमें फर्जी रूप से स्वास्थ्य सचिव व अन्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं अभियुक्त ने एक अन्य व्यक्ति आशीष कुमार को भी राजभवन के नाम से एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था अभियुक्त ने किन-किन लोगों से ठगी की है उनका डाटा संकलित किया जा रहा है एवं अभियुक्तके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है