Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

घनी आबादी क्षेत्र में जिओ टावर लगाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जौलीग्रांट निवासी किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Jollygrant residents protested strongly against the installation of Jio towers in the densely populated area

ज्योति यादव डोईवाला: जॉली ग्रांट कोठारी मोहल्ला घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है। जिसमें लगभग 100 से 200 घर परिवार निवास करते हैं। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में जिओ कंपनी का टावर स्थापित किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जौलीग्रांट कोठारी मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने इसका पूर्ण जोर विरोध करते हुए बताया कि घनी आबादी क्षेत्र में मानकों के अनुसार टावर लगाना संभव नहीं है क्योंकि टावर लग जाने से रेडिएशन फैलने का खतरा बना रहेगा साथ ही लोगों को गंभीर बीमारियां जैसे अपंगता,कैंसर आदि बीमारी फैलने का खतरा बना रहेगा।

वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि जिओ टावर लगाने वाले कर्मचारी द्वारा पुलिस बल ले जाकर धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम दिया जा रहा है साथ ही पुलिस बल को ले जाकर ग्रामीणों को डरा धमकाया जा रहा है जिसमें किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करते हुए आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज की साथ ही उचित कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीणों द्वारा तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version