Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जॉनसन एंड जॉनसन को भरना होगा 14500 करोड़ मुआवजा 

he US Supreme Court on Tuesday refused to hear again the orders of the lower courts. The company had requested for reconsideration of the order of compensation. This compensation is to be given to women who developed cancer after using Johnson & Johnson's powder and related products. The company said that it did not get a chance to properly present its case during the trial in the lower court of Missouri. The lower court had earlier fixed $400 million in damages. However, it was reduced to half after an appeal in the High Court. Found in Johnson & Johnson's powder, it is considered fatal to women and children who use it. According to the trial, the women had died of cancer. In the present case, 22 women had sued.

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के आदेश पर फिर सुनवाई करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। कंपनी ने क्षतिपूर्ति का आदेश पर फिर से विचार करने के लिए निवेदन किया था। यह क्षतिपूर्ति उन महिलाओं को दी जानी है, जिन्हें जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर व इससे संबंधित उत्पादों के इस्तेमाल के बाद से कैंसर हो गया था। कंपनी का कहना था कि मिसौरी की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान उसे अपना पक्ष ठीक से रखने का मौका नहीं मिला।निचली अदालत ने पहले 400 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति तय की थी। हालांकि हाईकोर्ट में अपील के बाद इसे आधा कर दिया था। जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर में मिला इसे इस्तेमाल करने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए घातक माना जाता है। मुकदमे के अनुसार महिलाओं की कैंसर से मौत हो गई थी मौजूदा मामले में 22 महिलाओं ने मुकदमा किया था।

Exit mobile version