ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और प्रवक्ता डीएस कंडारी, जे पी चमोली के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक)सुदर्शन सिह बिष्ट ने सेवानिवृत्त शिक्षको को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर उन्हे सम्मानित किया।
शुक्रवार को विद्यालय मे आयोजित विदाई समारोह मे सुदर्शन सिह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक का पेशा जीविकोपारजन से ज्यादा सेवा का है,जहा पर एक शिक्षक के कंधो पर भावी पीढी के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि एक शैक्षिक संस्था को आगे बढाने मे गुरूजनो का महत्वपूर्ण योगदान होता है,जो तीन शिक्षक आज सेवानिवृत्त हुए है उनके अथक प्रयासो से यह विद्यालय आज कई महत्वपूर्ण उपलब्धियो को पाने मे सफल रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नरेश वर्मा,आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,अनीता पाल,भुवनेश वर्मा ओम प्रकाश काला,रतनेश द्विवेदी अवधेश सेमवाल,आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा,सुषमा कंडारी,जगदम्बा प्रसाद चमोली,महावीर प्रसाद चमोली,शुभम कंडारी,कोनिका शैलेश,अनिल चमोली,राधा गुप्ता आदि काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।