Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जीवनवाला की कमलजीत कौर बनी महिलाओं के लिए मिसाल

Jeevanwala's Kamaljit Kaur became an example for women

ज्योति यादव डोईवाला: कमलजीत कौर बनी महिलाओं के लिए सिंबल डोईवाला दोना पत्तल बनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने वाली जीवन वाला निवासी कमलजीत कौर दूसरी महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई है अपने स्वयं के प्रयासों से दोना पत्तल के कारोबार को कर अपने परिवार की आर्थिकी को मजबूत किया है 2019 से इस काम में लगी कमलजीत कौर बताती हैं कि शुरुआती दौर में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे काम को समझ कर और अपने पति इंद्रजीत सिंह के सहयोग से सभी कामों पर मजबूत पकड़ बना ली दोना पत्तल बनाकर फिर उनके लिए बाजार खोज कर उनको बेचने का काम किया धीरे-धीरे देहरादून और ऋषिकेश के क्षेत्रों में उनके अच्छे खासे ग्राहक बन गए हैं ₹200000 से शुरू करने वाला कारोबार अब लाखों का टर्नओवर कर रहा है इससे वह करीब ₹50000 महीना आसानी से कमा लेती हैं इसके अलावा उन्होंने 9 अन्य लोगों को रोजगार भी दे रखा है कमलजीत कौर कहती हैं स्वयं का कारोबार करने के लिए उनको प्रेरणा स्वयं सहायता समूह में काम करके मिली जहां उन्हें खुद का स्वरोजगार होने और बनाने के लिए अपना मन बनाया आज भी अच्छा खासा कारोबार कर मजबूत आर्थिक और शुद्ध होकर काम कर रही हैं उनको देखकर क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी ऐसा ही स्वरोजगार आप साथ करने का मन बना रही हैं

Exit mobile version