जेईई टाॅपर: तीर्थ नगरी की बेटी ने मार लिया मैदान “वर्णिका भट्ट”
संवाददाता(ऋषिकेश): ऋषिकेश तीर्थ नगरी की बेटी वर्णिका भट्ट ने जेईई मेंस में छात्रा वर्ग में स्टेट टॉप किया है। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल गुमानीवाला ऋषिकेश में बीते वर्ष 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली वर्णिका भट्ट ने दूसरी बार जेईई मेंस की परीक्षा पास की है। इस बार उन्होंने 99.78 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
नही मानी कभी हार , तभी मारा मैदान
ऋषिकेश के प्रगति विहार में रहने वाली वर्णिका भट्ट के पिता राजेंद्र प्रसाद भट्ट पेशे से कांट्रेक्टर है। घर में मां संतोषी भट्ट और छोटा भाई वेदांश डीएसबी में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। वर्णिका ने बताया कि बीते वर्ष उसने जेईई मेंस की परीक्षा 99.46 प्रतिशत अंक हासिल करके पास की थी। घर में मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी। जिस कारण वह जेईई एडवांस में अच्छी तैयारी नहीं कर पाई। मां का अभी पीजीआई चंडीगढ़ से उपचार चल रहा है। इस बार उसने फिर मेहनत की और स्टेट में छात्रा वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी और प्रधानाचार्य शिव सहगल ने इस सफलता पर वर्णिका को शुभकामनाएं दी।