कोरोना संक्रमण काल में मनोरंजन की दुनिया की दो बड़ी अमेरिकी हलचलों का असर यहां मुंबई में भी महसूस किया जा रहा है। दूरसंचार कंपनी एटीएंडटी का अपनी सहयोगी कंपनी वार्नर मीडिया का डिस्कवरी के साथ विलय करना दूरगामी परिणाम लेकर आने वाला है। और, इस बीच खबर ये भी कि अमेजन ने अपने ओटीटी प्राइम वीडियो पर जेम्स बॉन्ड की फिल्में दिखाने के लिए हॉलीवुड के दिग्गज स्टूडियो एमजीएम से बातचीत शुरू कर दी है। चर्चा ये भी है कि अमेजन इस स्टूडियो को खरीद भी सकती है।
मुंबई फिल्म जगत पिछले दो दिन से ताउते तूफान से जूझ रहा है। तमाम फिल्मी कलाकारों के घरों के आगे गिरे पेड़ों से तबाही का मंजर दिखता है तो दमन, दीव और गुजरात में चल रही तमाम धारावाहिकों की शूटिंग इस तूफान ने रोक दी है। इस चक्रवात से मीलों दूर अमेरिका में एक दूसरी ही हवा चल रही है। सोमवार को एटीएंडटी व डिस्कवरी ने एक नई कंपनी को बनाने का एलान कर दिया।