Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जाने क्यों, कैबिनेट मंत्री ने लगाई सीएमओ को फटकार

On one hand in the state, the government is claiming to have the best facilities and new hospitals in the Kovid era. In contrast, the officials in the capital's most coveted care center, Maharana Pratap Sports Stadium, do not even know how many beds are in the hospital or there are oxygen beds. Whether ICU is there or not. When the minister asked Dehradun CMO Anoop Dimri, he could not give a proper answer. So the angry cabinet minister reprimanded the CMO and said to put the whole matter before the Chief Minister. Actually today Minister Ganesh Joshi along with all the MLAs of Rajdhani went to inspect Raipur Kovid Care Center where 30 ICU beds are made, but not a single ICU bed was found on the spot and cmo nor any official was able to give proper answers about it. . Therefore, the same minister Ganesh Joshi, who was uprooted by the MLA in the capital, also went to Tamamma. Ganesh Joshi clearly said that there is no control on the officers. They do not know how much their oxygen beds are. Will be put in front and strict action will be taken against such officers. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – राज्य में एक ओर सरकार कोविड काल मे बेहतरीन सुविधाए और नए अस्पताल बनाने का दावा कर रही है।इससे उलट राजधानी के सबसे कोविड केयर सेंटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अधिकारियो को ये भी मालूम नही है की अस्पताल में कितने बेड है ऑक्सीजन बेड है या नही आई सी यू है या नही।गौरतलब है कि जब देहरादून के सीएमओ अनूप डिमरी से जब मंत्री ने पूछा तो वह उचित जवाब ही नही दे पाए।लिहाज़ा नाराज कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई और मुख्यमंत्री के समक्ष सारा मामला रखने की बात कही।दरअसल आज मंत्री गणेश जोशी राजधानी के सभी विधायको के साथ रायपुर कोविड केयर सेंटर जहाँ की 30 आईसीयू बेड बने है का निरीक्षण करने गए थे।लेकिन मौके पर एक भी आई सी यू बेड नहीं मिला और cmo इसके बारे और न ही कोई अधिकारी उचित जवाब दे पाया। लिहाज़ा राजधानी के जहां विधायक उखड़ गए वही मंत्री गणेश जोशी भी तमतमा गए।गणेश जोशी ने साफ कहा कि अफसरो पर कोई कण्ट्रोल नही है।उन्हें ऑक्सीजन बेड कितने है उनकी क्या स्थिति है इसकी जानकारी नही है।मुख्यमंत्री से सारी जानकारी साझा करते हुए वास्तविकता सामने रखी जायेगी और ऐसे अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

Exit mobile version