देहरादून – राज्य में एक ओर सरकार कोविड काल मे बेहतरीन सुविधाए और नए अस्पताल बनाने का दावा कर रही है।इससे उलट राजधानी के सबसे कोविड केयर सेंटर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अधिकारियो को ये भी मालूम नही है की अस्पताल में कितने बेड है ऑक्सीजन बेड है या नही आई सी यू है या नही।गौरतलब है कि जब देहरादून के सीएमओ अनूप डिमरी से जब मंत्री ने पूछा तो वह उचित जवाब ही नही दे पाए।लिहाज़ा नाराज कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई और मुख्यमंत्री के समक्ष सारा मामला रखने की बात कही।दरअसल आज मंत्री गणेश जोशी राजधानी के सभी विधायको के साथ रायपुर कोविड केयर सेंटर जहाँ की 30 आईसीयू बेड बने है का निरीक्षण करने गए थे।लेकिन मौके पर एक भी आई सी यू बेड नहीं मिला और cmo इसके बारे और न ही कोई अधिकारी उचित जवाब दे पाया। लिहाज़ा राजधानी के जहां विधायक उखड़ गए वही मंत्री गणेश जोशी भी तमतमा गए।गणेश जोशी ने साफ कहा कि अफसरो पर कोई कण्ट्रोल नही है।उन्हें ऑक्सीजन बेड कितने है उनकी क्या स्थिति है इसकी जानकारी नही है।मुख्यमंत्री से सारी जानकारी साझा करते हुए वास्तविकता सामने रखी जायेगी और ऐसे अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।