ज्योती यादव,डोईवाला। श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून के तत्वाधान में माता वैष्णो मंदिर घमंडपुर मे 9 दिनों तक चलने वाली महाशिवपुराण ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने श्रोताओं को कथा का श्रावण कराते हुए कहां कि भक्ति भाव और मन में श्रद्धा रखकर विश्वास के साथ शिव पुराण की कथा का श्रवण करना चाहिए और इसकी आराधना करनी चाहिए, मन में अविश्वास होने पर फल की प्राप्ति नहीं होती है उन्होंने कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है।
जिसमें भगवान शिव की लीला कथाओं का वर्णन किया गया है,शिव पुराण का पाठ आप कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं लेकिन सावन के महीने में शिव पुराण का पढ़ने और सुनना पुण्यदायी होता है और शिव भक्त लोक और परलोक दोनों ही जगह सुख पाते हैं।
कथा श्रवण करने वालों में रीता, कुमकुम, जमुना त्यागी,ऋषभ, मुकेश त्यागी, रेखा गुप्ता,मीनू शुक्ला,शकुंतला,निर्मला,सावित्री, सिदांता राणा,शशि बाला, सुशीला देवी, किरण,पुष्पा,सीमा, काजल आदि श्रद्धालु गण मौजूद रहे।