Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पौधारोपण के साथ उसका संरक्षण करना महत्वपूर्ण- विधायक बृजभूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। माजरी मंडल महिला मोर्चे की अध्यक्ष कुसुम शर्मा की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय झबरावाला,बुल्लावाला में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने छायादार, फूलदार,औषधि वाले लगभग 50 पौधों का पौधारोपण किया।

विधायक गैरोंला ने कहा कि पौधारोपण के लिए मानसून का समय सबसे अधिक उपयुक्त समझा जाता है। ऐसे में यदि प्रत्येक नागरिक पौधा रोपण का संकल्प ले तो निश्चित तौर पर ही हम अपने क्षेत्र को और अधिक हरा भरा बना सकते है,उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है इन सबसे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाना और पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक बृजभूषण गैरोला को क्षेत्र मे हो रही समस्या से भी अवगत कराया,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा और माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी ने कि कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम किसी भी त्यौहार या शुभ अवसर पर पौधारोपण जरूर करें।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंद्रभान पाल,माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, परविंदर प्रधान,वन दरोगा रीना डंगवाल,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, महिला मोर्चा जिला मंत्री सुमन लता,कालू वाला प्रधान पंकज रावत, संतोष देवी, शोभा सती,,कनिष्क प्रमुख विनोद राणा,जरनैल सिंह,उत्तम रौथाण, दीपक रावत, शिवप्रसाद सती, रश्मि देवी, राजेश्वरी,किशन नेगी,दीवान सिंह,प्रताप सिंह बिष्ट,दरपान बोहरा,प्रेम सिंह,तरसेम सिंह, विक्रम सिंह ,अजय लोधी, इसरार अहमद आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Exit mobile version