
दिल्ली : राजधानी के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दिल्ली में भी 18 से अधिक आयु वाले लोगों को जल्द ही वैक्सीन लगनी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि अभी दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है लेकिन दो-तीन दिनों में कोविशील्ड वैक्सीन की करीब तीन लाख डोज दिल्ली पहुंच जाएगी।केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को हम तीन महीने में वैक्सीन लगाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हमने सारी तैयारी कर ली है। हमें सिर्फ वैक्सीन मिलने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि दोनों ही कंपनियों भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट को 66-66 लाख का ऑर्डर दिया है।केजरीवाल ने दिल्ली वालों से अपील भी की है कि सभी को वैक्सीन लगेगी। कोई घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने जैसे अब तक हमारा सहयोग किया है आगे भी करें। हम लगातार वैक्सीन निर्माता कंपनियों के संपर्क में हैं। वैक्सीन आते ही टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू होगा।