Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

इस्राइल ने एक बार फिर गाजा पर किया हवाई हमला

The Israel Air Force (IAF) once again launched an airstrike on Gaza. This action has been taken by Israel in response to balloon bombings from the Gaza Strip throughout the weekend. According to the media, IAF fighter jets attacked Hamas's rocket launching pad and weapons factory and destroyed them. Israel Defense Force (IDF) planes targeted Hamas's rocket launching pad and weapons plant after a fire broke out on Saturday afternoon at the Esokal Regional Council near the Gaza border, according to the Jerusalem Post. A spokesman for Israel's Fire and Rescue Service said the fire was caused by a balloon bomb dropped by Gaza. This is the second time this week that the IAF has targeted Gaza. On Thursday, the Israeli air force targeted a Hamas weapons plant in Gaza. Indeed, tensions flared up this week after Israel demolished a Palestinian shop in the Silvan neighborhood in East Jerusalem. Clashes started between the police and the protesters over this. He alleged that the authorities adopted a discriminatory attitude in granting construction permits in the holy city. Meanwhile, settlers near the West Bank Aviatar outpost evacuated on Friday after the Israel Defense Forces agreed to build a military base there. The legal status of the land will be decided by the civil administration within six months. However, the Palestinians in the villages of Beita and Yatma claim that the land belongs to them. But the Samaria Regional Council and the Nahala movement, which spearheaded the Avyatar initiative, have opposed the claim and argued that it could be classified as state land.

इस्राइल वायु सेना (आईएएफ) ने एक बार फिर गाजा पर हवाई हमला किया। गाजा पट्टी की ओर से पूरे सप्ताहांत बैलून बम बरसाए जाने के जवाब इस्राइल की ओर से यह कार्रवाई की गई है। मीडिया के मुताबाकि आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने हमास के रॉकेट लांचिंग पैड और हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया।

येरुशलम पोस्ट के अनुसार गाजा सीमा के पास एशोकल क्षेत्रीय परिषद में शनिवार दोपहर को आग लगने के बाद इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के विमानों ने हमास के रॉकेट लांचिंग पैड और हथियार संयंत्र को निशाना बनाया।

इस्राइल के फायर और रेस्क्यू सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि गाजा की ओर से बैलून बम गिराए जाने से आग लगी थी। इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब आईएएफ ने गाजा को निशाना बनाया है। बृहस्पतिवार को इस्राइली वायु सेना ने गाजा में हमास के हथियार संयंत्र को निशाना बनाया था।

दरअसल, इस सप्ताह इस्राइल की ओर से पूर्वी येरुशलम में सिलवान के पड़ोस में एक फिलिस्तीनी दुकान को ढहाए जाने के बाद तनाव फैल गया था। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। उनका आरोप था कि अधिकारियों ने पवित्र शहर में निर्माण परमिट देने में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया।

इस बीच, इस्राइल रक्षा बल द्वारा वहां सैन्य अड्डा बनाए जाने पर सहमति के बाद वेस्ट बैंक एव्यातर चौकी के पास आकर बसे लोगों ने शुक्रवार को जगह खाली कर दी। नागरिक प्रशासन की ओर से छह महीने के भीतर जमीन की कानूनी स्थिति पर फैसला किया जाएगा।हालांकि बेइता और यात्मा गांव के फिलिस्तीनियों का दावा है कि वह जमीन उनकी है। लेकिन सामरिया क्षेत्रीय परिषद और नाहला आंदोलन, जिसने एव्यातार पहल की अगुवाई की, ने दावे का विरोध किया और तर्क दिया है कि इसे राज्य की भूमि के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।

Exit mobile version