ज्योती यादव,डोईवाला। शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री आईएस अकैडमी का 50 सदस्यों दल का आईएस प्रशिक्षु दल मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत पहुंचा ग्राम पंचायत घर पहुंचने पर ब्लाक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट ने प्रशिक्षु अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई ।इसके बाद तीन दलों में विभक्त होकर इस प्रशिक्षु दल ने मनरेगा समेत विभिन्न विकास कार्यों का मौका मुआयना करने के लिए ग्राम पंचायत के विभिन्न गांव की ओर रवाना हो गए।
जम्मू कश्मीर के आईएस अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि विकास कार्यों का मौका मुआयना कर उनका धरातलीय निरीक्षण करेंगे जिससे उन्हें जब दायित्व मिलेगा तो कार्यों को समझने और करने में आसानी होगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमिंदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु आईएस दल को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का मौका मिलना कराया जाएगा जो तीन दलों में विभिन्न अधिकारियों के साथ कर रहे हैं।