Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शादी में शामिल होने के लिए निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य ?

Dehradun - Due to the increasing corona infection in the state of Uttarakhand, the state government is seen to be constantly taking strict steps. It is worth noting that to prevent the spread of corona infection, the state government may mandate a negative report of RTPCR at weddings soon. Let me tell you, Subodh Uniyal, the cabinet minister and government spokesperson, has pointed this out. At the same time, it is also expected to increase the Kovid curfew for 1 week. It is worth mentioning that Kovid curfew was imposed in the state on April 26 by the state government. But looking at these difficult conditions of Corona, the period of Kovid curfew can also be extended in the state. Please tell that Lagu Kovid curfew in the state is going to end on the 18th.

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार लगातार सख्त कदम उठाते नजर आ रही है । गौर करने वाली बात यह है कि  कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार शादियों में जल्द आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्य कर सकती है। आपको बता दें, कि कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात की ओर इशारा किया है । वहीं, कोविड कर्फ्यू 1 हफ्ते के लिए बढ़ाने की भी संभावना जताई जा रही है ।गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से बीती 26 अप्रैल को प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागु किया गया था । लेकिन कोरोना के इन कठिन हालातों को देखे तो राज्य में कोविड कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है । बता दें, कि प्रदेश में लागु कोविड कर्फ्यू आने वाली 18 को समाप्त होने जा रहा है ।

Exit mobile version